Header Ads

Breaking News
recent

इमरान के हेलीकॉप्टर से आने-जाने पर विवाद, सूचना मंत्री ने बचाव में कहा- कार से सस्ता पड़ता है सफर

प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के बाद इमरान ने 19 अगस्त को राष्ट्र के नाम पहला संदेश दिया। इसमें उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्रियों की तरह फालतू खर्च नहीं करने की बात कही थी। साथ ही, प्रधानमंत्री आवास का इस्तेमाल नहीं करने और मंत्र‍ियों पर होने वाले सरकारी खर्चों में कमी लाने का वादा किया था। हालांकि, वह खुद पीएम आवास से बानी गाला स्थि‍त अपने घर हेलिकॉप्टर से जाते हैं। इसे लेकर पाकिस्तान के लोग इमरान की काफी आलोचना कर रहे हैं। इसी बीच सूचना मंत्री फवाद चौधरी ने दावा किया कि पीएम आवास से बानी गाला स्थि‍त घर हेलिकॉप्टर से जाने में सिर्फ 55 पाकिस्तानी रुपए प्रति किलोमीटर खर्च होते हैं, जो सड़क मार्ग के मुकाबले काफी कम है।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2NbYyLP

No comments:

Powered by Blogger.